
राजधानी पटना मे आज एक बड़ा हादसा टल गया. पटना एयरपोर्ट से स्पाइस जेट की विमान SG725 दिल्ली के लिए रविवार को दोपहर 12:10 बजे उड़ान भरी. उड़ान भरते ही पैसेंजर के मुताबिक विमान से अजीब सी आवाज आने लगी.
उसके बाद विमान के विंग मे आग लग गयी. घटना के बाद विमान की इमर्जेंसी लैंडिंग करायी गयी. सभी 185 यात्री सुरक्षित है. सभी यात्री को विमान से बाहर निकाल लिया गया है.
रिपोर्ट: अशोक कुमार(सोनू)
More Stories
विधायक जी के कार्यों से विद्यार्थियों मे खुशी, छात्रों के लिए करा रहे छात्रावास की व्यवस्था.
तरुबर एग्रो इंडस्ट्रीज ने अपने फूड प्रोडक्ट को किया लॉन्च.
अमेरिकी कांसुलेट कोलकाता और आरईएलओ ने बिहार में महिला उद्यमियों के लिए ‘ट्रेन द ट्रेनर’ कार्यशाला का किया आयोजन.