
पेट्रोल, डीजल, रसोई गैस के कीमतों में वृद्धि, खाद्य सामग्री सहित महंगाई के खिलाफ सीपीआईएम पटना ने जमाल रोड स्थित कार्यालय से जुलूस निकाला जो पटना जंक्शन गेट के समीप आकर सभा में तब्दील हो गया.
पटना जिला सचिव मनोज कुमार चंद्रवंशी की अध्यक्षता में सभा आरम्भ हुई, सभा को केंद्रीय कमिटी सदस्य अरुण मिश्रा, राज्य कमिटी सदस्य गणेश शंकर सिंह, दीपक भट्टाचार्य, देवेन्द्र चौरसिया, मुकुल राज, अजय चटर्जी, देवाशीष राय ने सभा को सम्बोधित किया. कार्यक्रम में रंजन राज, शंकर शाह, गोपाल शर्मा, मनोज चौधरी, कलेशर, संजय चटर्जी, धनंजय शाह सहित अन्य मौजूद थे.
सभा को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा मोदी सरकार के कार्यकाल में पेट्रोल, डीजल, रसोई गैस सहित अन्य जरूरतमंद सामानों पर भारी वृद्धि हुई है, जिससे आमजन के जीवन पर काफी असर पड़ा है. कोरोना जैसे महामारी से आम जनता अभी उबरी भी नहीं है कि मोदी सरकार के जनविरोधी नीतियों के चलते आमलोगों की कमर टूट गई है. बिजली की दरों में भी वृद्धि आए दिन बढ़ती रहती है.
स्वास्थ्य सेवा महंगी हो गई है, दवा से लेकर जांच तक महंगी हो गई है, आमलोगों से दैनिक जरूरत मंद साधन धीरे- धीरे दूर हो रही है. वक्ताओं ने आमजनों से अपील किया है कि जनविरोधी नीतियों के खिलाफ एकजुट होकर आवाज उठाए तथा आंदोलन को तेज करे.
रिपोर्ट: बिक्रांत रॉय
More Stories
बीजेपी की 2024 साधने की तैयारी, द्रौपदी मुर्मू बन सकती हैं देश की अगली राष्ट्रपति.
पटना मे स्पाइस जेट विमान की इमर्जेंसी लैंडिंग, उड़ान भरते ही विमान के विंग मे लगी आग
बिहार में जातीय जनगणना कराने पर राज्य सरकार के घोषणा का स्वागत- मुकेश तांती