
समस्तीपुर जिले के रोसडा़ शहर के माँ भवानी हेल्थ केयर में ईलाज के दौरान एक नवजात बच्चे की मौत हो गई. जानकारी के अनुसार बेगुसराय जिला के छौडा़ही ओपी क्षेत्र के शाहपुर निवासी अजय कुमार का नवजात शिशु का जन्म सरकारी अस्पताल में हुआ था.
परिजन बेहतर इलाज के लिए रोसरा बाजार स्थित डॉक्टर अरविंद कुमार के क्लिनिक मां भवानी हेल्थ केयर में भरती करवाया था. जहां इलाज के दौरान सुबह नवजात की मौत हो गई इसके बाद आक्रोशित परिजनों ने जमकर हंगामा किया.
घटना की सूचना पर रोसडा़ प्रभारी थानाध्यक्ष शशि भूषण प्रसाद दल बल के साथ घटनास्थल पहुंचकर मामले की जांच में जुट गए. सुरक्षा को लेकर क्लीनिक पर पुलिस बल भी तैनात कर दिया गया है. परिजन का आरोप है कि अस्पताल प्रबंधन कि लापरवाही के कारण ही नजात कि मौत हुई है.
रिपोर्ट: प्रियांशु कुमार
More Stories
बीजेपी की 2024 साधने की तैयारी, द्रौपदी मुर्मू बन सकती हैं देश की अगली राष्ट्रपति.
पटना मे स्पाइस जेट विमान की इमर्जेंसी लैंडिंग, उड़ान भरते ही विमान के विंग मे लगी आग
बिहार में जातीय जनगणना कराने पर राज्य सरकार के घोषणा का स्वागत- मुकेश तांती