
CV डेस्क: रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति की समीक्षा बैठक में नीतिगत दरों में 25 बेसिस प्वाइंट की कटौती कर दी है. रेपो रेट अब 6 फीसदी से घटकर 5.75 फीसदी हो गई है. इससे आपके होम लोन, कार लोन का बोझ कम होगा. रेपो रेट के अलावा आरबीआई ने रिवर्स रेपो रेट को 5.50 और बैंक रेट को 6 फीसदी कर दिया है. ऐसा माना जा रहा था कि मौद्रिक नीति की समीक्षा में नीतिगत दरों में 0.25 प्रतिशत की कटौती कर सकता है.
इसके पहले भी RBI लगातार दो बार कर चुका है कटौती
पिछली दो बैठकों में भी नीतिगत दरों में चौथाई-चौथाई प्रतिशत की कटौती कर चुकी है. रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकान्त दास की अगुवाई वाली एमपीसी की तीन दिन की बैठक चार जून से शुरू हुई थी. भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) के महानिदेशक चंद्रजीत बनर्जी ने भी कहा कि अर्थव्यवस्था को प्रोत्साहन के लिए केंद्रीय बैंक को ब्याज दरों में कटौती को जारी रखना होगा. उन्होंने कहा, उपभोक्ता सामान खंड में उत्पादन और बिक्री में कमी को दूर करने की जरूरत है. यात्री कारों, दोपहिया और गैर टिकाऊ सामान क्षेत्र में बिक्री में वृद्धि की जरूरत है.
More Stories
विधायक जी के कार्यों से विद्यार्थियों मे खुशी, छात्रों के लिए करा रहे छात्रावास की व्यवस्था.
तरुबर एग्रो इंडस्ट्रीज ने अपने फूड प्रोडक्ट को किया लॉन्च.
अमेरिकी कांसुलेट कोलकाता और आरईएलओ ने बिहार में महिला उद्यमियों के लिए ‘ट्रेन द ट्रेनर’ कार्यशाला का किया आयोजन.