
रिपोर्ट: दीपक पांडेय
पुलिसिया व्यवहार को लेकर आये दिन कहीं न कहीं लोगों में नाराजगी दिखती रहती है. बुधवार को भी पटना सिटी के मोर्चा रोड के लोग पुलिस के व्यवहार से इतने नाराज दिखे की लोगों को सड़क पर उतरकर सड़क जाम और आगजनी करनी पड़ी.
दरअसल मामला ये था कि पुलिस ने प्लास्टिक के थैले की छापेमारी करने मोर्चा रोड के एक दूकान में पहुंची, जहाँ प्लास्टिक का थैला उपयोग में लाया जा रहा था. गौरतलब है कि प्लास्टिक का थैला एक मानक से कम का उपयोग करने पर पावंदी है.
जिसके बाद पुलिस ने दुकानदार को सरेआम पीटा और थाने ले गयी. आरोप है कि आरोपी युवक को थाने में भी पीटा गया. इसकी सुचना जब दुसरे दुकानदारों और मुहल्लेवालों को लगी तो लोग आक्रोशित हो गए और सड़क जाम कर आगजनी की. लोगों का कहना था कि आरोपी युवक को पीटा क्यूँ गया.
More Stories
विधायक जी के कार्यों से विद्यार्थियों मे खुशी, छात्रों के लिए करा रहे छात्रावास की व्यवस्था.
तरुबर एग्रो इंडस्ट्रीज ने अपने फूड प्रोडक्ट को किया लॉन्च.
अमेरिकी कांसुलेट कोलकाता और आरईएलओ ने बिहार में महिला उद्यमियों के लिए ‘ट्रेन द ट्रेनर’ कार्यशाला का किया आयोजन.